बांका, दिसम्बर 7 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बांका-बेलहर मार्ग में गोड़ा सालिया मोड़ के समीप टेम्पो एवं बाइक के बीच जोरदार टक्कर में बाइक पर सवार बेलहर प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत केंदुआ झरना गांव के सुक्खू मुर्मू (35) एवं रामचंद्र हेंब्रम (50) बुरी तरह जख्मी हो गए। इस भीषण टक्कर में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए। दुर्घटना शाम करीब 4 बजे की है। इसमें टेंपो चालक भी जख्मी हो गया। घटना के बाद सड़क पर बेहोश पड़े दोनों को नाजुक स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को नाजुक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। इधर फुल्लीडुमर थाना के अपर थानाध्यक्ष शरद श्रीकांत ने घटना स्थल से दोनों वाहनों को जब्त कर थाने पर ले...