गिरडीह, जुलाई 9 -- गिरिडीह। गिरिडीह परिसदन भवन में स्थानीय सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को पचंबा क्षेत्र के युवाओं ने सलैया स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए ज्ञापन दिया है। ज्ञापन देकर आसनसोल-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस और गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता गौतम सोनी ने कहा कि इन दोनों गाड़ियों का ठहराव बहुत जरूरी है। इन गाड़ियों के ठहरने से न सिर्फ पचंबावासियों को लाभ होगा बल्कि गिरिडीह शहरी क्षेत्र के साथ साथ आपास के कई गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। ज्ञापन देने में आयुष कंधवे सहित कई लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...