गिरडीह, अगस्त 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सलैया स्टेशन पर गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस (14049- 14050) और रांची- आसनसोल इंटरसिटी (13513- 13514) के ठहराव के लिए सलैया रेल पैसेंजर यूनियन ने रविवार को नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री सह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को ज्ञापन सौंपा। यूनियन ने दोनों ट्रेनों का ठहराव सलैया स्टेशन पर किए जाने की मांग की। कहा कि सलैया, गिरिडीह सदर विधानसभा क्षेत्र का इकलौता रेलवे स्टेशन है। स्टेशन दिल्ली और रांची जैसे बड़े शहरों की प्रत्यक्ष कनेक्टिविटी उपलब्ध कराता है। गिरिडीह लोकसभा एवं विधानसभा का यही एक मात्र प्रमुख स्टेशन है, जिससे नगर निगम के 36 वार्ड क्षेत्र और लगभग 30 गांवों की बड़ी आबादी प्रतिदिन लाभान्वित होती है। यूनियन के प्रमुख सदस्य गौतम, आयुष, निशु, प्रमोद, तुलसी, महताब मिर्जा, अनुभव, कन्हैया, छोटेलाल, मि...