औरंगाबाद, सितम्बर 15 -- मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के रुनिया गांव में सोमवार को करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान इसी गांव के उदल राम की पत्नी 30 वर्षीय शोभा देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार शोभा रोज की तरह घर से कुछ दूरी पर स्थित आहर के पिंड पर गाय बांधने गई थीं। इसी दौरान ट्रांसफार्मर से निकले अर्थिंग तार के संपर्क में आने से वह करंट की चपेट में आ गईं और मौके पर ही गिर पड़ी। वहां मौजूद बच्चों ने उन्हें गिरा हुआ देखा और शोर मचाया। आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर ले गए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सलैया थाना पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।...