उरई, अक्टूबर 9 -- उरई। ग्रामीणों ने आंबेडकर पार्क की सुंदरीकरण एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर सांसद को मांग पत्र देते हुए बताया गांव में लगी आंबेडकर प्रतिमा की मरम्मत के साथ गांव का विकास कराया जाए। सलैया बुजुर्ग के ग्रामीणों ने सांसद नारायण दास अहिरवार को प्रार्थना पत्र सौंप बताया गांव में आंबेडकर पार्क बनी है, इसमें प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसकी मरम्मत के साथ पार्क का सुंदरीकरण के अलावा गांव के विकास कार्यों को कराया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार पर की सुंदरीकरण और गांव के विकास के बारे में भी कई जन्मतिथियों से भागवत कराया लेकिन किसी ने भी गांव की विकास की ओर ध्यान नहीं दिया है। इस दौरान अमित कुमार, शिवम, संजय, मलखान, छोटू एवं शम्भू सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...