गिरडीह, अगस्त 26 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। सलैया उत्क्रमित उच्च विद्यालय में छात्रों के अनुपात में कमरे का घोर अभाव है। कमरे के अभाव में स्कूल के बरामदा या फिर बरामदे के फर्श पर बैठकर पढ़ाई करने को छात्र विवश है। इतना ही नहीं फर्श पर भी जगह कम पड़ने पर छात्रों को स्कूल से घर वापस लौट जाना पड़ता है। आलम यह है कि स्कूल में जगह पाने के लिए छात्र समय से पहले ही स्कूल पहुंचने लगते हैं और स्कूल खुलते ही जगह पाने के लिए छात्रों के बीच आपाधापी मच जाती है। बताया जाता है कि स्कूल में छात्रों की संख्या एक हजार से अधिक है। इन छात्रों को स्कूल में बैठ पढ़ाई करने के लिए मात्र छह कमरे उपलब्ध है। छह कमरे के भरोसे एक हजार से अधिक छात्र स्कूल में बैठ पढ़ाई कर रहे हैं और अपने भविष्य को संवार रहे हैं। इस व्यवस्था से स्कूल में बच्चों की पढ़ाई कार्य का सहजता से ...