मथुरा, जनवरी 12 -- कोतवाली अंतर्गत भूतेश्वर स्थित सलेक्शन फैशन वर्ल्ड में काम करने वाले कंपनी कर्मचारी के साथ सेल रिपोर्ट मांगने को लेकर रविवार रात अन्य कर्मचारियों ने मारपीट कर दी। भूतेश्वर स्थित सलेक्शन फैशन वर्ल्ड शोरूम में कपड़े की एक कंपनी की ओर से आलोक काम करता है। रविवार रात करीब 10 बजे उसने कंपनी को रिपोर्ट भेजने के लिये अपने सीनियर से सेल रिपोर्ट मांगी तो सीनियर ने दूसरे कर्मचारी के पास भेज दिया। उसने दूसरे कर्मी से रिपोर्ट मांगी तो वह उसे एक अन्य सीनियर के पास भेजने लगा। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। आरोप है कि गाली गलौज के साथ मारपीट होने पर आलोक वहां से भाग कर बाहर पेट्रोल पंप की ओर गया तो कुछ कर्मचारियों ने उसका पीछा कर पकड़ लिया और शोरूम पर लाकर मारपीट की। इसकी जानकारी होने पर आलोक के पिता ने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस...