बलिया, जून 1 -- मनियर। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत खादीपुर में सरयू नदी के कटान रोकने के लिए बन रहे नोज का रविवार को सलेमपुर सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद ने बाढ़ विभाग के एक्सईएन संजय मिश्र को निर्माण कार्य में और तेजी लाने कि हिदायत देते हुए कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सांसद ने बताया कि 15 जून से पहले हर हाल में नोज पर लगने वाला पत्थर व जाली लग जाना चाहिए, नहीं तो नदी का पानी बढ़ने पर कार्य बाधित होगा। कहा कि यदि मजदूरों की कमी हो तो गांव के लोगों से सहयोग प्राप्त करें। बताया कि नदी की मुख्य धारा मुड़ने के चलते पिछले वर्ष किसानों की सैकड़ों एकड़ उपजाऊ जमीन नदी विलीन हो गया था। जिसको देखते हुए यह कदम उठाया गया ताकि बची आबादी को दुबारा इस संकट से सामना न करना पड़े। किसानों द्वार...