मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 31 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर में घर के बाहर खड़े एक युवक पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। चार गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके साथी के हाथ में गोली लगी है। ताबड़तोड़ फायरिंग कर गांव में अफरातफरी मच गयी। गंभीर घायल मेरठ से दिल्ली रेफर कर दिया गया है। एसएसपी व एसपी सिटी ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। दोनों परिवारों में पुरानी रंजिश चली आ रही है। शुक्रवार को गांव सलेमपुर निवासी दीपांशु पुत्र हरेन्द्र अपने साथी दीपक के घर बाहर खड़ा था। तभी हमलावर वहां पहुंचे और दीपांशु पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दीपांशु को एक गोली सिर, एक गोली पेट व दो पीछे की तरफ कमरे नीचे लगी है, जबकि उसके साथी दीपक को हाथ में गोली लग गयी। चार गोली लगने से दीपांशु सड़क पर ग...