बदायूं, जुलाई 8 -- सलेमपुर में बच्चों के झगड़े ने लिया उग्र रूप, दोनों पक्षों ने की हवाई फायरिंग बिसौली, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर में बच्चों के मामूली विवाद ने सोमवार शाम को हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी छतों पर चढ़कर हवाई फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई और अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि गांव के अतर सिंह और विजेंद्र के बच्चों में रविवार रात किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। पहले तो मामला सामान्य लगा, लेकिन सोमवार शाम करीब छह बजे बात मारपीट तक पहुंच गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने छतों से फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज से ग्रामीण सहम गए। महिलाएं और बच्चे घरों में दुबक गए, जबकि कुछ लोग खेतों की ओर भाग निकले। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोन...