कानपुर, अक्टूबर 10 -- सरसौल। महाराजपुर व नर्वल में शुक्रवार को पुलिस व अग्निशमन विभाग ने लाइसेंसी पटाखा गोदामों का निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षा को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान महाराजपुर के सलेमपुर गांव में लाहौरपुर जाने वाले रास्ते पर आबादी से हटकर पटाखा गोदाम है। एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय व मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने गोदाम की जांच की। एसीपी ने बताया, किदवई नगर निवासी रोहित धवन के नाम पर पटाखा भंडारण का लाइसेंस है। इनकी 13 हजार किलो भंडारण की क्षमता की अनुमति है। जांच के दौरान सभी व्यवस्थाएं ठीक मिली हैं। सुरक्षा के मद्देनजर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। वहीं, नर्वल में टेंपो स्टैंड के पास निशांत अहमद का भी पटाखा गोदाम है। यहां भी जांच की गई है। एसीपी ने कहा नियमित जांच आगे भी चलती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...