हरिद्वार, अगस्त 5 -- कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के सलेमपुर गांव में मंगलवार को खेलते समय तालाब में डूबने से 12 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है। वहीं ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति आक्रोश भी है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि दादूपुर गोविंदपुर निवासी शाहनवाज का 12 वर्षीय सुहान मंगलवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ सलेमपुर इंटर कॉलेज के पास जौहड़ (तालाब) के किनारे खेल रहा था। खेलते-खेलते अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ग्राम प्रधान पप्पू पाटिल को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...