गोपालगंज, नवम्बर 29 -- सिधवलिया। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में शुक्रवार सुबह जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट ने माहौल तनावपूर्ण कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों पर काउंटर केस दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई में कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार गांव की विस्मिला बेगम और बेबी देवी के बीच जमीन विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों ही पक्षों की शिकायतों पर अलग-अलग एफआईआर दर्ज की। पहले पक्ष की ओर से विस्मिला बेगम के बयान पर बेबी देवी, शिवजी प्रसाद, अर्जुन प्रसाद सहित 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से बेबी देवी के बयान पर विस्म...