लखीसराय, मई 7 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र और माणिकपुर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध महावीर मंदिर से चांदी के 11 मुकुट की चोरी होने का समाचार है। चांदी के इस मुकुट का वजन करीब साढ़े चार किलो ग्राम बताया जा रहा है। ये सभी मुकुट बजरंग बली की प्रतिमा में सुसज्जित थे। गत सोमवार की रात में चोरी कर ली गई है। सलेमपुर के लोग जब मंगलवार को मंदिर में पूजा करने के लिए सुबह में गए तो मुकुट नहीं देखा। इसकी खबर कानों कान सब को हो गई और सभी मंदिर परिसर में आ गए। कुल 11 चांदी के मुकुट हनुमान जी की प्रतिमा में सजाए गए थे। लोगों को बड़ा आश्चर्य हुआ। इस प्रकार की चोरी की घटना की हर ओर चर्चा की जा रही थी। लोग एक पुजारी को खोजने लगे, मगर वे नहीं थे। लोगों के द्वारा माणिकपुर पुलिस को सूचना दी गई है। थानाध्यक्ष रंधीर कुमार ने मंदिर में इसकी जांच पड़त...