देवरिया, मई 5 -- देवरिया, निज संवाददाता। सलेमपुर उपनगर में जाम की समस्या से निजात दिलाने व बलिया, मऊ के साथ ही बिहार की यात्रा सुगम बनाने को सलेमपुर में बाईपास का निर्माण हो रहा है। मुआवजा वितरण के बीच ही किसानों के खेतों में मिट्टी गिराने का कार्य शुरू हो गया है। कुछ किसानों ने मुआवजा न मिलने के चलते अपने खेतों में मिट्टी गिराने से एतराज किया तो उन खेतों में मिट्टी नहीं गिराई गई है। 15 दिनों के अंदर सभी किसानों को मुआवजे की रकम उपलब्ध करा देने की प्रशासन की तरफ से तैयारी है। सलेमपुर होकर बलिया, मऊ, आजमगढ़ के साथ ही लोग बिहार के सिवान, गोपालगंज, पटना तक जाते हैं। वाहनों की संख्या इस मार्ग पर ज्यादा है, इसलिए आए दिन जाम की समस्या रहती है। जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए सलेमपुर में बाईपास का निर्माण हो...