हरिद्वार, मई 30 -- सलेमपुर दादूपुर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दादूपुर गोविंदपुर, सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र से सटा हुआ है। सुबह अचानक गोदाम से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में लेने का खतरा पैदा हो गया। एहतियातन कुछ घरों को खाली कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...