बिहारशरीफ, अप्रैल 12 -- सलेमपुर गांव में स्कूल भवन का इंतजार, बच्चे 3 किमी दूर पढ़ने को मजबूर 3 माह पहले मिली भवन निर्माण की स्वीकृति, लेकिन नहीं शुरू हुआ काम 33 लाख की लागत से बनेगा नया स्कूल भवन ग्रामीणों ने भवन न बनने पर लोकसभा चुनाव का किया था बहिष्कार फोटो: करायपरसुराय स्कूल : सलेमपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय के पुराने भवन की जर्जर दीवार। करायपरसुराय, निज संवाददाता। प्रखंड के बेरथू पंचायत के सलेमपुर गांव में मध्य विद्यालय का भवन पिछले पांच साल से ध्वस्त पड़ा है। इसके चलते गांव के 182 बच्चों को पढ़ाई के लिए 3 किलोमीटर दूर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बिन्सा जाना पड़ रहा है। तीन महीने पहले भवन निर्माण को मंजूरी मिली थी, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ है। इससे ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। सलेमपुर मध्य विद्यालय का भवन 35 साल पहले बना था, ज...