देवरिया, मई 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस का अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। एसपी विक्रांत वीर के निर्देश पर पुलिस ने सलेमपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे समेत तीन के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई कर दी। अब पुलिस इनकी निगरानी भी करेगी। भटनी पुलिस ने नोनापार निवासी शिरीश तिवारी के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जबकि सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने सलेमपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेश सिंह मंटू के बेटे प्रशांत सिंह पर भी गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसके अलावा बभनौली पांडेय निवासी व पूर्व चौकीदार अरविंद कुशवाहा पुत्र रामप्रीत कुशवाहा के विरुद्ध भी पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। हाल ही में कोतवाली पुलिस ने सलेमपुर के पूर्व प्रमुख का हिस्ट्रीशीट भी खोला है। जाने इनके अपराधिक इतिहास श...