देवरिया, दिसम्बर 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। सलेमपुर में पशु तस्करों द्वारा बाइक सवार दो युवकों को रौंदने की घटना के बाद देवरिया पुलिस एक बार फिर एक्शन में नजर आने लगी है। घटना के 11 दिन बाद सलेमपुर कोतवाली पुलिस से पशु तस्करों की मुठभेड़ हुई और पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पशु तस्करों में खलबली मच गई है। सलेमपुर कोतवाली के भगड़ा भवानी मंदिर के समीप 10 दिसंबर की रात बोलेरो सवार पशु तस्करों ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। इसके बाद से ही पुलिस पशु तस्करों के विरुद्ध अभियान छेड़ दी है। दो दिन पहले सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने दो पशु तस्करों को नदावर पुल के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बीच रविवार की रात एक बार फिर तीन पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हु...