गिरडीह, जून 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। साइबर अपराधियों द्वारा सलूजा गोल्ड के फर्जी वेबसाइट से 01 लाख 400 रुपये ठगी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। साइबर अपराधियों ने यह ठगी गूगल पर सलूजा गोल्ड स्टील लिमिटेड के नाम से बनाये गये फर्जी वेबसाइट के माध्यम से यह ठगी की है। ठगी का शिकार पचंबा थाना क्षेत्र के रानीखावा निवासी राजेश कुमार हुआ है। ठगी का पैसा जिस बैंक एकाउंट में गया है वह बैंक से जांच कराने पर पता चला है कि वह एकाउंट बिहार के नालंदा जिले के राजगीर के उदयपुर निवासी नीतिश कुमार पिता संजय राजवंशी नामक किसी व्यक्ति के नाम से है। इस संबंध में राजेश द्वारा साइबर थाना में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है। क्या है मामला: राजेश कुमार ने बताया है कि वह पचंबा थाना क्षेत्र के रानीखावा का रहनेवाला है और उसके घर पर निर्माण का कार्य चल रहा है। 1...