मेरठ, अगस्त 6 -- गैंगस्टर सलीम उर्फ दीवाना हत्याकांड में मुकदमे की पैरवी कर रहे चचेरे भाई उस्मान ने मंगलवार को डीआईजी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर गनर की मांग की है। पीड़ित ने हत्या के मुकदमे नामजद आरिफ उर्फ गुड्डू, साबिर, महराज उर्फ कालिया, नबिया, अहसान पर हत्या का आरोप लगाया है। 30 जुलाई को गैंगस्टर सलीम उर्फ दीवाना की पूर्वा शेखलाल मस्जिद से आगे हाशिमपुरा पुलिस चौकी के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस्मान की तरफ से हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोप है कि मुकदमे की पैरवी को लेकर हत्यारोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उधर डीआईजी कलानिधि नैथानी का कहना है कि एसएसपी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...