नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- बॉलीवुड के खान परिवार में अक्सर जश्न का माहौल देखा जाता है। पिछले दिनों अरबाज खान और शूरा खान की बेटी के जन्म का जश्न मनाया गया था। और अब सलीम खान और सलमा खान की 61वीं शादी की सालगिरह के लिए परिवार और खास दोस्त एक साथ आए है। इसी दिन अर्पिता खान और आयुष शर्मा ने भी अपनी 11 वी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट की। सोशल मीडिया पर इस जश्न की तस्वीरें सामने आई हैं। सोनाक्षी सिन्हा समेत इंडस्ट्री से ये खास लोग इस जश्न में शामिल हुए थे।सालगिरह का जश्न अर्पिता खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में कई तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में देखा जा सकता है सलीम-सलमा और अर्पिता-आयुष के नाम वाले दो केक रखे हुए हैं। अगले वीडियो में दोनों कपल इस के को काटते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों और वीडियो में सलमान खान, सोहेल खान, अरबाज खान, शूरा खान अल...