मेरठ, अक्टूबर 28 -- सिविल लाइन में हाशिमपुरा चौकी के पीछे हुए सलीम दीवाना हत्याकांड में पुलिस ने 25 हजार के इनामी शूटर शान मोहम्मद उर्फ शानू को रविवार देर रात टीपीनगर में दबोच लिया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी। इस मामले में दो आरोपियों को पूर्व में पुलिस पकड़ चुकी है लेकिन मुख्य आरोपी अभी फरार है। सिविल लाइन थाने की हाशिमपुरा चौकी के पीछे 30 जुलाई 2025 को हिस्ट्रीशीटर सलीम दीवाना की हत्या कर दी गई थी। खुलासा हुआ कि जावेद पहलवान हत्याकांड का बदला लेने के लिए उसके भाई साबिर पहलवान ने उवैश, शानू उर्फ शान मोहम्मद और बाकी आरोपियों के साथ मिलकर हत्या की थी। 16 सितंबर की देर रात पुलिस ने सिविल लाइन क्षेत्र में आर्मी फार्म के पास किला रोड पर दो आरोपियों वाजिद भूरा और उवैश को पकड़ लिया था। शूटर शान मोहम्मद उर्फ शानू पर 25 हजार रुपये का इ...