मेरठ, सितम्बर 17 -- सिविल लाइन थानाक्षेत्र में हाशिमपुरा चौकी के पीछे अंजाम दिए गए सलीम दीवाना हत्याकांड में स्वाट टीम ने दो आरोपियों को सोमवार देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी को पैर में गोली लगी है। आरोपियों से तमंचे और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है। एसपी सिटी ने बताया कि पूरा गैंग वारदात के बाद दक्षिण भारत फरार हो गया था। फरार तीन आरोपियों की टीम तलाश कर रही है। हाशिमपुरा चौकी के पीछे ही पूर्वा शेखलाल मस्जिद के पास 30 जुलाई 2025 की शाम हिस्ट्रीशीटर सलीम उर्फ दीवाना की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सलीम के भाई उस्मान ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। खुलासा हुआ कि जावेद पहलवान हत्याकांड का बदला लेने के लिए उसके भाई साबिर पहलवान ने ही पूरी वारदात की प्लानिंग की थी। साबिर ने उवैश, शानू सेत और बाकी ...