मेरठ, सितम्बर 22 -- हाशिमपुरा चौकी के बराबर में हुए सलीम दीवाना हत्याकांड के मुख्य आरोपी समेत तीन शूटर पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस दो आरोपियों को 16 सितंबर की रात पकड़ चुकी है, लेकिन मुख्य साजिशकर्ता हाथ नहीं लगा है। आरोपियों की धरपकड़ भी स्वाट टीम ने की थी, थाना पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रही। 30 सितंबर को हाशिमपुरा चौकी के पीछे सलीम दीवाना की गोली मारकर हत्या की गई थी। वारदात को जावेद पहलवान के भाई साबिर पहलवान ने शूटर शानू, उवैश वाजिद भूरा और एक अन्य के साथ मिलकर अंजाम दिया था। साबिर पहलवान को शक था उसके भाई की हत्या में सलीम का हाथ है। पुलिस ने नामजदगी नहीं की थी। इस वारदात के बाद स्वाट टीम को खुलासे के लिए लगाया गया। स्वाट टीम ने दो आरोपियों वाजिद भूरा और उवैश को 16 सितंबर की रात किला रोड से गिरफ्तार कर किया। मुठभेड़ में वाजिद के ...