मेरठ, सितम्बर 12 -- सिविल लाइन में हुए सलीम दीवाना हत्याकांड के आरोपी दिल्ली में सरेंडर का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में दो टीम के दिल्ली में आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाया गया है। वहीं, अभी तक इन आरोपियों को मुकदमे में नामजद नहीं किया गया है। मेरठ के सिविल लाइन में हाशिमपुरा चौकी के पीछे ही 30 जुलाई को सलीम दीवाना की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को जावेद पहलवान के भाई ने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। इस मामले में सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने वीडियो फुटेज से आरोपियों की पहचान कर ली, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। मेरठ पुलिस को इनपुट मिला है कि सभी आरोपी दक्षिण भारत फरार हुए थे। वहीं, आरोपियों ने दिल्ली में सेटिंग से सरेंडर करने के लिए योजना बनाई है। इसके लिए अपने कुछ परिचित को भी लगाय...