नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- 70 और 80 के दशक में अमिताभ बच्चन का दबदबा था। एक्टर ने लगातार हिट फिल्में देकर दूसरे एक्टर्स को कड़ी टक्कर दी थी। लेकिन 90 के दशक की शुरुआत से पहले ही अमिताभ का जादू कम होने लगा था। उन्हें जादूगर, तूफान और अजूबा जैसी फिल्मों में पसंद नहीं किया गया था। दूसरी तरह उनके लुक में भी बदलाव आ रहा था। अब वो पहले जैसे नहीं दिखते थे। ऐसे में अमिताभ को भी एक बड़ी हिट की तलाश थी। ऐसे में शोले बनाने वाले रमेश सिप्पी और सलमान खान के लेखक पिता सलीम खान एक बार फिर साथ आए। उस समय ऐसी खबरें फ़ैल गई थी कि शोले के बाद ये तिकड़ी फिर कोई धमाका कर सकती है। सलीम खान ने लिखी थी अकेला सलीम खान ने अमिताभ बच्चन के लिए फिल्म अकेला की कहानी और स्क्रिप्ट पर काम किया। 1988 में फिल्म की शुरुआत हो चुकी थी। लेकिन ये फिल्म बनाने में चार साल लग गए और 1991...