चतरा, अगस्त 4 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि चतरा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के नगर कमेटी का गठन रविवार को गोलू मिष्ठान रेस्टोरेंट में बैठक आयोजित कर किया गया। इसमे सर्वसम्मति से फेमस मेडिकल के ऑनर मो0 सलीम को अध्यक्ष, सोनू केशरी को सचिव और पवन कुमार को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बिरजू केशरी, सचिव अनिमेष दत्ता और कोषाध्यक्ष मो0 सोहेल, साहू मेडिकल के शेखर प्रसाद, नीरज मेडिकल के संजय अग्रवाल, मनोज कुमार, प्रमोद गुप्ता एवं मंटू कुमार आदि उपस्थित थे। इस बैठक में जिले के अन्य दवा विक्रेताओं ने भी भाग लिया। सभी ने नई नगर कमेटी के पदाधिकारियों को बधाई दी। नवनियुक्त अध्यक्ष मो0 सलीम ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे एसोसिएशन के हितों की रक्षा के लिए पूरी लगन और ईमानदारी से...