रांची, जनवरी 30 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को झारखंड मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में हॉकी में राज्य एवं देश का नाम रोशन करने वाली ओलंपियन सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को रांची के हरमू स्थित आवासीय कॉलोनी में 3750 वर्ग फीट भूखंड आवंटन का कागजात सौंपा। दोनों को कॉलोनी के प्लॉट नंबर- 10 (बी) और 10 (ए) में भूखंड आवंटन की प्रतियां आवास निर्माण के लिए दी। साथ ही दोनों को खेल नीति के तहत आशियाना बनाने के लिए 35-35 लाख रुपये देने का ऐलान भी सीएम ने किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ियों के साथ हर कदम पर उनकी सरकार खड़ी है। इस अवसर पर पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक राजेश कच्छप, विधायक भूषण बाड़ा, मुख्य सचिव अलका तिवारी, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान स...