खगडि़या, जुलाई 13 -- खगड़िया । नगर संवाददाता महेशखूंट थाना क्षेत्र के सलीमनगर के रहने वाले दूल्हे व उसके भतीजा के साथ सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में शनिवार को बेरहमी के साथ मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि हसमत निकाह के लिए सिमरीबख्तियारपुर अन्य परिजनों के साथ पहुंचा था। इसी बीच निकाह की प्रक्रिया पूरी होने के बाद खाने के दौरान मारपीट शुरू हो गई। जिसमें दूल्हे हसमत व उसके भतीजा सलमान के साथ मारपीट की गई। दोनों घायलों को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...