नई दिल्ली, जून 18 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। चांदनी चौक क्षेत्र में स्थित सलीमगढ़ किले के पास फूड ट्रक की सुविधा जल्द शुरू होगी। दिल्ली नगर निगम प्रशासन की तरफ से सलीमगढ़ किले के पास खाऊ गली में रात्रि बाजार शुरू करने की तैयारी है। यहां कई फूड ट्रक और खानपान के सामानों के स्टॉल लगाने के लिए निगम ने आवेदन मांगे हैं। गौरतलब है कि मार्च व अप्रैल महीने में निगम के सिटी सदर पहाड़गंज जोन ने इस किले के आसपास के क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया था। निगम की योजना के अनुसार खाऊ गली में शाम छह बजे से रात दस बजे के दौरान रात्रि बाजार लगेगा, जिसमें विक्रेताओं को अपने फूड स्टॉल लगाने की सुविधा मिलेगी। कई विक्रेताओं ने निगम में आवेदन कर भी दिए हैं। मनोरंजन की सुविधा का भी प्लान निगम अधिकारियों ने बताया कि इस योजना को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस बाजार को...