रुडकी, नवम्बर 27 -- .नॉर्दर्न रेलवे की जोनल रेलवे सलाहकार समिति के प्रतिनिधिमंडल ने तीन दिवसीय स्टडी टूर कार्यक्रम के तहत जम्मू कश्मीर का दौरा कर चेनाब रेल ब्रिज एवं भारत के पहले केबिल रेल ब्रिज अंजी ब्रिज का निरीक्षण किया। दौरे में रुड़की से जोनल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. प्रदीप त्यागी भी शामिल रहे। स्टडी टूर से लौटे डॉ. प्रदीप त्यागी ने बताया कि नॉर्दर्न रेलवे की उपमहाप्रबंधक गुंजन भारद्वाज के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर गए स्टडी टूर में सदस्यों को उक्त दोनों पुलों की संरचना, निर्माण विधि एवं तकनीक, डिजाइनिंग, पुलों की आयु और क्षमता आदि के बारे में भिन्न भिन्न जानकारी रेलवे अधिकारियों और इंजिनीयर्स ने दी। बताया कि विश्व के सबसे ऊंचे चेनाब रेलवे ब्रिज की लंबाई 1315 मीटर और इसकी कोडल लाइफ 120 वर्ष है, जिसे भूकंपीय जोखिम के पांचवे जोन ...