भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मालदा मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य कुंज बिहारी झुनझुनवाला ने रेल यात्रियों के किराए में की गई वृद्धि को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि मात्र 600 करोड़ रुपये की भरपाई के लिए किराया बढ़ाना आम रेल यात्रियों पर अनावश्यक आर्थिक दबाव डालता है। यदि पूर्व सांसदों और विधायकों को दी जाने वाली आजीवन मुफ्त रेल यात्रा सुविधा समाप्त कर दी जाए, तो रेलवे को हजारों करोड़ रुपये की बचत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की रेल रियायतें बंद कर दी गई हैं, जबकि देश के विकास के लिए अपनी आय का एक हिस्सा सरकार को दिया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...