लखनऊ, मार्च 19 -- - राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने पीएम को लिखा पत्र कहा, निजीकरण में घोटाले का लगाया आरोप लखनऊ, विशेष संवाददाता निजीकरण के लिए सलाहकार के टेंडर में हिस्सा लेने वाली तीन में से दो कंपनियों के खिलाफ बुधवार को राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने टेंडर की मूल्यांकन समिति को सबूत सौंपे हैं। ये सबूत हितों के टकराव से जुड़े हैं। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता परिषद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर निजीकरण में घोटाले का आरोप लगाया है। परिषद ने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की है। पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के लिए सलाहकार के टेंडर में तीन कंपनियों ने हिस्सा लिया है। बुधवार को टेंडर की तकनीकी मूल्यांकन समिति के तीन निदेशकों से उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने मुलाकात की। उन्होंने कहा...