लखनऊ, मार्च 4 -- - परिषद ने की मांग, पूर्वांचल और दक्षिणांचल के निजीकरण पर सरकार फिर करे विचार लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने सरकार और पावर कॉरपोरेशन से मांग की है कि वह पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण पर फिर से विचार करे। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन निजीकरण के लिए सलाहकारों की खोज से भी बाज आए। बीते 25 साल में बिजली कंपनियों ने सलाहकारों पर 2000 से 2500 करोड़ रुपये खर्च किए हैं लेकिन नतीजा हर बार सिफर ही रहा है। अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद के विघटन को लगभग 25 साल होने को हैं। परिषद के विघटन से लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं को अमल में लाने के लिए सलाहकारों की तैनाती हुई। उन पर तमाम पैसे खर्च हुए, लेकिन नतीज...