प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 12 -- देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या को लेकर इलाके में सीएचसी ने एडवाइजरी जारी की है। इलाज से बचाव बेहतर है इसलिए सेनेटाइज रहें, मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। लेकिन चिकित्सकों की सलाह के बावजूद अभी रोगियों और तीमारदारो में इसको लेकर जागरूकता नहीं दिखी। कोरोना से निपटने के लिए इलाके में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं तो लोगों को सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया जा रहा है। पिछले सप्ताह में डीएम ने चिकित्सकों के साथ किए बैठक में स्पष्ट किया था। जिन अस्पतालों में पहले से कोविड एल-1 वार्ड बने हों, उनको सक्रिय किया जाए। सभी अस्पतालों में कोरोना के प्राथमिक जांच की व्यवस्था दुरुरस्त की जा रही है। सांस रोगियों की जांच जरूर की जाए। यदि कोई लक्षण दिखे तो उनको कोविड एल-1 वार्ड में भर्ती कराय...