मेरठ, सितम्बर 20 -- गांव सलावा में दो पक्षों में हुए विवाद पर सपाइयों ने पक्षपात का आरोप लगाया है। सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी और महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। विपिन चौधरी ने कहा पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर लेकर दूसरे पक्ष को जेल भेज दिया। जिस पक्ष को जेल भेजा उसी पक्ष के मकान को अवैध बताकर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। सपाइयों ने तालाब की पैमाइश करा उस पर बाकी लोगों द्वारा किए अतिक्रमण को भी हटाने की मांग की। इस दौरान चौधरी निरंजन सिंह, अहतेशाम इलाही, धर्मेंद्र चपराना, नेहा गौड़, दीपक सिरोही, जितेंद्र गुर्जर, हैविन खान, अजय अधाना, सुभाष यादव, सचिन गुर्जर, डॉ संदीप सिंह, आस मोहम्मद, रविंद्र प्रेमी, गुड्डू चौधरी, मुशीर खान, मेराज महलका, राजीव कुमार, साकिब, डॉ मोहसिन, ओम प्रकाश खटीक आदि मौज...