मेरठ, सितम्बर 21 -- सलावा गांव में सरकारी संपत्ति पर कब्जा व अवैध निर्माण करने वालों को तहसील प्रशासन नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। मुख्य नाले और तालाब पर कब्जों की भरमार है। बुलडोजर कार्रवाई के बाद प्रशासन ने कार्रवाई को आगे बढ़ाया है। दो दिन पहले सलावा गांव में प्रशासन ने सरकारी नाले पर अवैध रूप से बनाए दो मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया था। लोगों ने सड़क, तालाब व नाले पर हो रहे अतिक्रमण को भी हटाने की मांग की थी। तहसील प्रशासन ने कार्रवाई आगे बढ़ानी शुरू कर दी है। जिन लोगों ने नाले, सड़क व तालाब पर अवैध रूप से कब्जा किया है उनको नोटिस भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। उनको चिह्नित किया जा रहा है। एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने बताया सरकारी नाले व तालाब पर जिन लोगों ने कब्जा किया हुआ है उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। नोटिस के ...