मेरठ, सितम्बर 16 -- सलावा गांव में स्वागत द्वार का जीर्णोद्धार करते हुए सम्राट मिहिर भोज का क्षत्रिय लिखा पोस्टर लगा दिया गया। इसका पता लगते ही पुलिस-प्रशसान अलर्ट मोड पर आ गया। रात में ही पुलिस ने द्वार को पॉलिथीन से ढकवा दिया। सोमवार शाम ग्रामीणों ने द्वार का अनावरण किया। इस दौरान सरधना, सरूरपुर थाने की पुलिस मौजूद रही। सलावा गांव में ग्राम पंचायत द्वारा स्वागत द्वार का जीर्णोद्धार कराया गया है। नया फ्लैक्स लगाया गया है। इस पर क्षत्रिय सम्राट मिहिर भोज लिखा गया है। सलावा के लोगों ने स्वागत द्वार का फोटो सोशल मीडिया पर डाला तो इस पर प्रतिक्रियाएं शुरू हो गईं। मामला पुलिस प्रशसान तक पहुंचा तो अधिकारी अलर्ट हो गए। रविवार रात ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फ्लैक्स को पॉलिथीन से ढकवा दिया था। सोमवार शाम युवाओं की भीड़ स्वागत द्वार पर जमा हो गई...