मेरठ, सितम्बर 21 -- सलावा गांव में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के बाद तनावपूर्ण शांति है। गांव में फोर्स तैनात है। अधिकारी भी लगातार गांव का दौरा कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। सलावा गांव में चार दिन पहले दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था। जमकर धारदार हथियार चले, पथराव भी हुआ था। संघर्ष में 15 लोग घायल हुए। एक पक्ष से सोनित ने नामजद तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आठ लोगों आरिफ, सत्तार, अबरार, नाजिम, फुरकान, उस्मान, सलमान, रिहान को जेल भेज दिया था। अगले दिन प्रशासन ने गांव में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की थी। शुक्रवार को रालोद व आसपा प्रतिनिधिमंडल सलावा जाने के लिए निकला था लेकिन पुलिस ने इन्हें रास्ते में ही रोक दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...