हापुड़, जून 26 -- गढ़मुक्तेश्वर। गांव सलारपुर में राजकीय महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लंबे समय से ग्रामीण अंचल के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब स्थानीय स्तर पर ही सरकारी महाविद्यालय की शुरुआत से हजारों विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। महाविद्यालय करोड़ों रुपये की लागत से तैयार किया गया है और इसका संचालन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के अंतर्गत किया जाएगा। कॉलेज में बीए, बीकॉम और बीएससी की कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। इच्छुक विद्यार्थी सरकार द्वारा निर्धारित नाममात्र शुल्क पर दाखिला ले सकते हैं। राजकीय कॉलेज खुलने से विशेष रूप से गरीब, मजदूर और किसान परिवारों के बच्चों को लाभ मिलेगा, जिन्हें पहले आर्थिक कारणों से आगे की पढ़ाई में कठिनाई होती थी। अब पास के गांवो...