नोएडा, जुलाई 15 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सलारपुर में पुलिस चौकी के पीछे मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गई नोएडा प्राधिकरण की टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। प्राधिकरण द्वारा अवैध इमारतों का काम रूकवाने व नोटिस चस्पा करने के दौरान जमकर हंगामा हुआ। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। इस मामले में नोएडा प्राधिकरण ने 39 लोगों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सलारपुर खादर पुलिस चौकी के पीछे खसरा नंबर-723, 724, 727 से 739, 745 से 753 तक नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित व अर्जित जमीन है। इन खसरों की जमीन पर अवैध रूप से इमारतें बनाई जा रही हैं। इन इमारतों का काम रूकवाने के लिए मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण की टीम गई। काम रूकवाने के साथ-साथ इमारतों पर प्राधिकरण टीम ने नोट...