जहानाबाद, सितम्बर 8 -- शव मिलने के बाद पुलिस गाँव के 6 लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ झरखा एवं गुनाई बिगहा के दो युवकों का भी कोई सुराग अब तक नहीं मिल पाया है रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव के बधार में मिले शव की पहचान सलारपुर गांव निवासी कौशलेंद्र कुमार यादव के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। उक्त युवक 31 अगस्त से लापता था। बताया गया है कि वह घर से सड़क पर टहलने के लिए निकला था। उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। पुलिस ने शव के कंकाल को डीएनए जांच के लिए पटना पीएमसीएच भेजा है। घटना की सूचना पाकर रात में ही एसपी विनीत कुमार, एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी सहित कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण किये तथा थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह को कई दिशा निर्देश दिए। रात्रि में ही तत्काल प्रभाव से एफए...