आजमगढ़, मई 27 -- मुबारकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुबारकपुर के मोहल्ला शाह मोहम्मदपुर मदरसा बाबुल इल्म के परिसर में चल रहे हैदरी क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का सोमवार की देर रात फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच सलारपुर और अमिलो के बीच खेला गया जिसमें अमिलो की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच ओवर में 58 रन बनाया। जवाब में सालारपुर की टीम ने पांच ओवर में केवल 37 रन ही बना सकी। इस तरह से अमिलो की टीम ने 21 रनों से जीत लिया। विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी और इनाम देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर हाजी मुमताज अहमद, अकरम मलिक, कमर अब्बास, अली अब्बास, आमिर, कमर अब्बास, जफर मेराज, अली रजा, फिरोज़ हैदर, मुज्तबा हसन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...