नोएडा, जनवरी 8 -- दनकौर, संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे पर सलारपुर अंडरपास के समीप मोबाइल लूटने वाला गिरोह सक्रिय है। बदमाश पिछले 10 दिन में चार वारदात को अंजाम दे चुके हैं। मंगलवार शाम को भी बिहार निवासी युवक के साथ घटना हुई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बिहार के बेगूसराय निवासी मुनचुन ने पुलिस को शिकायत दी कि वह जेपी ग्रुप में मजदूरी करते हैं। वह मंगलवार देर शाम दनकौर से कुछ सामान लेकर अपने कमरे की तरफ जा रहे थे। सलारपुर अंडरपास के पास बाइक सवार दो लोगों ने उन्हें रास्ता पूछने के बहाने रोक लिया। बातचीत के दौरान दोनों ने उनको नशीला पदार्थ सुंघा दिया। इससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। होश आने पर उनका मोबाइल फोन और करीब पांच हजार रुपये गायब थे। पीड़ित ने बुधवार को दनकौर कोतवाली में शिकायत दी। बीते सोमवार को भी बरेली निवासी...