बहराइच, नवम्बर 20 -- बहराइच, संवाददाता। ठंड एवं शीतलहरी से होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित एवं असहाय तथा कमज़ोर वर्ग के व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से नगरीय विकास अभिकरण द्वारा मोहल्ला सलारगंज में निर्मित शेल्टर होम बनाया गया है। वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी पहुंचे। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच प्रमिता सिंह ने बताया कि शेल्टर होम का संचालन नगर पालिका परिषद बहराइच के अधीन फेयरडील ग्रामोद्योग सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान समय में यहां पर 75 बेड लगाये गये हैं। आवश्यकता पड़ने पर इसकी क्षमता को बढ़ा कर 100 व्यक्तियों तक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शेल्टर होम में अन्य मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ रसोई भी बनी हुई। डीएम अक्षय त्रिपाठी ने शेल्टर होम का निरीक्षण ...