हल्द्वानी, जुलाई 22 -- बीते रविवार की देररात हल्द्वानी के चोरगलिया के शेरनाले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बारिश के दौरान उफनते नाले के तेज बहाव ने एक कार का पलट दिया। कार सवार 10 लोग गंभीर संकट में फंस गए। चोरगलिया पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को रस्सी के सहारे तेज बहाव से निकालकर बचाया। घटना रात 12:30 बजे की है। सुबह सात बजे तक हल्द्वानी-सितारगंज हाईवे पर यातायात बंद रहा। पुलिस ने बताया कि पीलीभीत निवासी अमन कश्यप, राहुल कश्यप (चालक), टीटू दिवाकर, मनीष लोधी, रमेश चंद्र, चंद्रसेन, अंकित कटियार, करन लोधी, रोहित कश्यप और अभिमन्यु रविवार दिन में जागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे थे। रात को 12 बजे चोरगलिया जंगल क्षेत्र में शेरनाले को पार करने के दौरान उनका वाहन पलट गया। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थाना...