प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 7 -- कुंडा, संवाददाता। मानिकपुर थाना क्षेत्र के करेंटी गांव निवासी चन्द्र प्रकाश यादव रजनपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं। इनके बेटे जयंत यादव का चयन पिछले वर्ष पुलिस विभाग में सीओ के पद पर हुआ था। चयन के बाद 20 मई 2024 से 6 मई 2025 तक डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के समापन पर अकादमी में पासिंग आउट परेड की सलामी डीजी प्रशिक्षण तिलोत्तमा वर्मा ने ली। अकादमी के एडीजी राजीव सभरवाल ने कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। डिप्टी एसपी जयंत को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण राजीव सभरवाल ने पुलिस अकादमी मुरादाबाद में फॉरेंसिक साइंस, डिजिटल साक्ष्य जुटाना, थाना प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, अपराध नियंत्रण आदि विषयों के प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित किया। पासिंग आउट परेड में डिप...