पूर्णिया, अगस्त 9 -- बायसी, एक संवाददाता।डगरूआ थानाक्षेत्र के सलामी चौक के समीप गुरुवार की शाम ट्रैक्टर एवं स्कूटी की टक्कर में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर एवं स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर में स्कूटी सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया था। ग्रामीणों एवं पुलिस के सहियोग से इलाज के लिए डगरूआ पीएचसी लाया गया। इलाज के बाद घायल की स्थिति गम्भीर देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया रेफर कर दिया। राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया में इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक 24 वर्षीय एजाज आलम डगरूआ थानाक्षेत्र के बुआरी गांव निवासी आलमगीर का पुत्र था। सूचना मिलते ही डगरूआ पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घट...