मऊ, नवम्बर 12 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील अंतर्गत सुल्तानपुर क्षेत्र के बीबीपुर गांव स्थित महान सूफी संत हजरत ख्वाजा अहमद शेख बन्दा खुमीर का सालाना उर्स मंगलवार की शाम आयोजित हुआ। जिसमें दूर दराज से आए अकीदतमंदों ने बाबा की मजार पर सिर झुका अपने और अपने परिवार के लिये अमन चैन की दुआएं मांगी। उर्स की शुरुआत कुरान पाक की तिलावत के साथ हुई। वहीं बाद नमाजे असर नातिया कव्वाली के साथ चादर का जुलूस निकला और मगरिब की नमाज के ठीक पहले चादरपोशी की रस्म अदा की गई। फिर देर शाम कव्वाली की महफिल सजी, जिसमें कव्वाल रमजान अली ने सूफियाना कलाम पेश कर महफिल में चार चांद लगा दिया। खानकाह बंदा खुमीर के सज्जादानशीन हाजी सुब्हान अल्लाह ने मुल्क में अमन शांति की दुआ के साथ उर्स में आए सभी जायरीनों के प्रति आभार प्रकट किया। उर्स को कामयाब बनाने में सैयद जफ...